बीकानेर। शहर में छीना झपटी की घटनाएं आम हो गई है, वहीं आए दिन हो रही इन घटनाओं के बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही नजर आ रहे हैं। ताज़ा मामला नया शहर थाना इलाके का है जहां कल देर रात को दूध की सप्लाई कर लौट रहे टैक्सी चालक से रुपयों से भरा बैग छीन कर दो युवक भाग गए। छीना झपटी की यह वारदात बीच बाजार में हुई। सर्वोदय बस्ती के पास उरमूल डेयरी बूथ में दूध सप्लाई करने वाला युवक सोनू पुत्र रेनबक्श देर शाम पैसों का कलेक्शन कर अपनी टैक्सी में बैठा वैसे ही पास की गली में से आए दो युवकों ने टैक्सी में रखे हुए 35 हजार रूपये छीनकर भाग गए। अचानक हुई इस वारदात से सोनू भौंचक्का रह गया। उसने शोर भी मचाया लेकिन दोनों युवक तब तक रफूचक्कर हो गए। टैक्सी चालक ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी तुरंत टैक्सी मालिक कपिल पारीक एवं नया शहर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची नयाशहर थाना पुलिस ने पूरे इलाके में नाका बंदी करवाई और आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, फुटेज में दो युवक संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।