बीकानेर में कोरोना मरीजों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। जंहा आज अभी आई रिपोर्ट में फिर एक साथ 14 मरीज सामने आए है जिसकी पुष्टि CMHO डॉ अबरार ने की है।
CMHO ने बताया कि एक चूरु,एक सियासर चौगान,एक दुलचसार,एक नोखा & बाक़ी बीकानेर के है। एक रोगी की उड़ीसा व एक कोविड पॉजिटिव की जयपुर की ट्रैवल हिस्ट्री है। सभी के कोविड वैक्सीन लगी हुई है। CMHO ने बताया इनमे से 4 मरीज पीबीएम में भर्ती है और 8 घर पर ही आइसोलेटेड है। सिर्फ़ चार के हल्के लक्षण है व आठ के कोई लक्षण नहीं है। इसके साथ ही बीकानेर में एक्टिव केसो की संख्या अब 32 हो गई है।