बीकानेर। बीकानेर में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना नापासर थाना क्षेत्र के गाढवाला गांव की रोही की है। जहां खेत में काम कर रहे तेजाराम व आत्माराम पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक दोनों भाई बताये जा रहे है जो यहां काश्तकार के रूप में काम करते थे। खेत में काम करते समय दोनों पर बिजली गिर गई, जिससे दोनों की मौत हो गई।