बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ता चला जा रहा है। कोरोना के बढ़ते खतरे ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर एक बार फूलते नजर आ रहे है। गुरुवार को जारी की गई सूची में कोरोना के नौ पॉजिटिव सामने आये है। सीएमएचओ अबरार पंवार के मुताबिक जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल भी इन नौ पॉजिटिव में शामिल है। कलेक्टर को तीनों वैक्सीन भी लगी हुई है। इसके अलावा एक खाजूवाला के रोगी अस्थि रोग विभाग में भर्ती है ,एक महिला न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती है, एक भटिंडा के रहने वाले देशनोक मंदिर दर्शन हेतु आये थे,रेलवे स्टेशन पर सैंपल दिया था ,वो वापस भटिंडा चले गये और घर पर ही है, बाक़ी सभी घर पर आइसोलेटेड है और सभी के कोविड वेक्सिन लगे हुए है। कुल एक्टिव केस 23 है अभी बीकानेर में।