बीकानेर। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के सख्त आदेशों के बाद पुलिस ने अलग अलग रेंज में कार्रवाई शुरू की है। बीकानेर रेंज में पुलिस ने बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस की 520 टीमों ने शनिवार सुबह 1240 स्थानों पर एक साथ दबिश देते हुए अब तक करीब सात सौ से अधिक बदमाशों को दबोच लिया। इनमें अधिकांश नशा करते और बेचते हैं। वहीं, कुछ के पास अवैध हथियार मिले हैं तो कुछ दूसरी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है।
बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश के नेतृत्व में बीकानेर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई। इसमें बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के 1200 से ज्यादा स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई। इस दौरान नशा करने वाले युवकों की धरपकड़ की गई। इस दौरान बीकानेर में 50, श्रीगंगानगर 267, हनुमानगढ़ में 91 और चूरू में 69 लोगों को दोपहर तीन बजे तक गिरफ्तार किया जा चुका था। जबकि शाम तक इस संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद की जा रही है। बीकानेर पुलिस ने सबसे कम पचास बदमाशों को अब तक पकड़ा है।
बीकानेर आईजी ओमप्रकाश ने बताया- सुबह चार बजे सभी पुलिसकर्मियों को थाने पर बुलाया गया। सभी से हाथों हाथ क्षेत्र के बदमाशों के नाम लिए गए। नशा बेचने वालों को चिन्हित किया गया। इसके बाद हाथों हाथ युवकों को दबोचने का काम शुरू किया। जिन लोगों के पास भारी मात्रा में नशीली सामग्री मिली है, उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जबकि इनके पास हथियार मिले हैं, उन पर आर्म्स एक्ट के तहत मामले बनाए गए हैं। शाम तक सभी जिलों से गिरफ्तारियों की रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगा कि रेंज में कुल कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वंही एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया- शाम तक ये संख्या बढ़ सकती है। पुलिस अब तक फील्ड में है। देर रात तक भी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
इस कार्रवाई में पहली बार डॉग स्क्वायड को भी साथ रखा गया। पुलिस के पहुंचने पर अगर किसी ने नशीली सामग्री को छिपा लिया है तो उसे डॉग स्क्वायड ने पकड़ लिया। आगे भी नशीली सामग्री पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड का सहारा लिया जाएगा। आईजी ने बताया- पुलिसकर्मी से नशा छिपाया जा सकता है लेकिन डॉग स्क्वायड से नहीं।
रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 3400 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 515 से अधिक टीमों द्वारा कुल 1229 स्थानों पर दबिश दी गई।
रेंज में कुल 791 वांछित अपराधी / असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 19 स्थाई पाटी/ उद्घोषित अपराधी/वांछित अपराधी पकड़े गए।
100 ऐसे अपराधी पकड़े गए अधीन प्रकरण में वांछित थे ।
हार्डकोर अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर कुल 03 रार्डकोर अपराधी गिरफ्तार किए गए।
622 से अधिक ऐसे अपराधियों का गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर लोक शातिभंग करते हुवे शराब के नशे में आगमन में विघन पैदा करते पाए गए।
अवैध हथियार रखने वाली के विरुद्ध Arms Act के 06 प्रकरण दर्ज किए गए और 06 अपराधी गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जा से 06 फायर आर्म्स 33 कारतूस, 01 धारदार हथियार जब्त किए गए।
51 प्रकरण अवैध शराब का करने वालों के विरुद्ध दर्ज किए गए जिनमें 45 अपराधिक गिरफ्तार कर उनसे 277.0 लीटर देशी शराब व 207 लीटर हथकड शराब बरामद की गई 150 लीटर की गई।
30 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किया गया गया, जिसमें गिरफ्तार 80 अपराधियों के कला से एक लाख नशीली टेबलेट, डोडा पोस्त 325.50 किग्रा हेरोईन 50 ग्राम स्मैक 499 ग्राम अफीम 105 किग्रा, 130 ग्राम एमडी व 2.985 किग्रा गांजा बरामद किया गया।
समस्त कार्यवाही में कुल 55 वाहन जब्त किए गए।