बीकानेर। राजस्थान प्रदेश से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 30वां सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। 11 अप्रेल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर अब राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। ज्योतिबा फुले की जयंती मंगलवार को है। ऐसे में समस्त सरकारी कार्यालयों, स्कूलों व अन्य संस्थानों में कल अवकाश रहेगा। अधिकृत जानकारी के अनुसार प्राइवेट स्कूलों में बच्चों का अवकाश अनिवार्य होता है। वहीं स्टाफ का अवकाश स्कूल पर निर्भर रहता है।
बता दें कि इससे पहले 28 जनवरी को देवनारायण जयंती के ऐच्छिक अवकाश को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। अब महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश का निर्णय लिया गया है। ऐसे में राज्य में अब सार्वजनिक अवकाशों की संख्या 30 व ऐच्छिक अवकाशों की संख्या 20 हो गई है।