बीकानेर। अपहरण कर युवक के साथ मारपीट करना व सोने की मूर्त व पैसे छिनकर ले जाने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला मियाकौर निवासी प्रताप सिंह पुत्र मोहन सिंह ने तीन नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 19 मार्च को हंदा सरपंच प्रतिनिधि टिकुराम पुत्र लुणाराम, खेताराम उर्फ अली पुत्र जेठाराम नायक, श्रवण सिंह पुत्र सवाई सिंह व एक अन्य एकराय होकर उसका अपहरण कर ले गये व मारपीट की तथा सोने की मुर्त व रुपये छीन लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।