बीकानेर। एक महिला ने बाथरुम में नग्न वीडियो बनाने और उसे जोधपुर ले जाकर संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है। दर्ज मामले के अनुसार बाथरुम में महिला के नग्न वीडियो बनाना, जोधुपर ले जाकर उसके साथ संबंध बनाना व लिव इन रिलेशनशिप के दस्तावेज बनवाना और फिर वीडियो क्लिप महिला के पति व एक अन्य व्यक्ति को भेज दिया।
यह मामला महिला ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए जोधपुर निवासी सुमित पुत्र कमल सोनी व सुनारों की बड़ी गुवाड बीकानेर निवासी योगेश पुत्र आसाराम सोनी के खिलाफ दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसकी बाथरुम में नग्न वीडियो बना ली। उसके बाद उसकी मुलाकात अपने दोस्त सुमित से करवायी। सुमित उसे अपने साथ जोधपुर ले गया। जहां उसके साथ संबंध बनाये व उसके नाम से 500 रुपए का स्टांप खरीदकर लिव इन रिलेशनशिप का दस्तावेज बनवा लिया। महिला का आरोप है कि आरोपी द्वारा बनाया गया वीडियो उसके पति व एक अन्य व्यक्ति को भेज दी।
पुलिस ने कोर्ट इस्तगासे के जरिये आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 376, 406, 120बी, 65,66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच कोटगेट थानाधिकारी गोविंद सिंह कर रहे हैं।