नववर्ष पर बीकानेर हुआ भगवामय, जूनागढ़ पर महा आरती, जगह-जगह स्वागत,देखे झलकियां

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नवसंवत्सर पर हिन्दू जागरण मंच की ओर से धर्मयात्रा निकाली गई। शाम को महाआरती की जाएगी। एमएम ग्राउंड से दोपहर 3 बजे धर्मयात्रा प्रारंभ हुई। धर्मयात्रा एमएम ग्राउंड से नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, मोहता चौक, तेलीवाड़ा चौक, दाऊजी मंदिर रोड, कोटगेट, सार्दुल सिंह सर्कल होते हुए जूनागढ़ रोड पहुंची। महाआरती से पहले हनुमान चालीसा का पाठ होगा। धर्मयात्रा को लेकर मार्ग के दोनों और गली, मोहल्लों से मुख्य मार्ग केसरिया धर्म पताकाओं, झंडियों, फर्रियों से सजे नजर आए। शहर के प्रमुख सर्कल, चौराहों को भी पताकाओं, झंडियों और फर्रियों से सजाया गया है। धर्मयात्रा में लोग केसरिया साफा पहनकर व हाथों में धर्म पताकाएं लिए पैदल, दुपहिया वाहनों, चार पहिया वाहनों पर सवार होकर हुए।

चप्पे-चप्पे पर जवान

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि धर्मयात्रा के लिए एक हजार से अधिक जवानों-पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया। एमएम ग्राउंड से लेकर जूनागढ़ तक धर्मयात्रा जहां-जहां से गुजरी वहां-वहां पुलिस जवानों को तैनात किया गया।अलसुबह से पुलिस जवान मोर्चा संभाले थे। पांच जगह पुलिस जाब्ता अस्थायी रूप से तैनात रहा। संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ी हुई थी।









Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*