बीकानेर के लालगढ़ रेलवे वाशिंग एरिया में खड़ी एक रेल गाड़ी में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव तीन से चार दिन पुराना है। आशंका है कि युवक का मर्डर किया गया है। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखा गया है। बुधवार को लालगढ़ रेलवे वर्कशॉप पर खड़ी रेल की सफाई हो रही थी। इसी दौरान एक डिब्बे के टॉयलेट में युवक का शव औंधे मुंह गिरा पड़ा था। तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद शव को टॉयलेट से बाहर निकाला गया। ख़िदमतगार ख़ादिम सोसायटी के सदस्यों ने शव को वहां से उठाया व मोर्चरी पहुंचाया। रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लालगढ़ वाशिंग एरिया में लाश 3 से 4 दिन पुरानी मानी जा रही है। मृतक के पास से एक आधार कार्ड मिला है जिसमे उसका नाम रणजीत सिंह लिखा है। इसी आधार पर पुलिस परिजनों से सम्पर्क करने में जुटी है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि युवक बीकानेर से है या बाहर से है। रेल गाड़ी के अंदर बाथरूम के अंदर मिलने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। उसकी हत्या हुई है या बीमारी के कारण मृत्यु हुई है? ये अभी स्पष्ट नहीं है। ख़िदमतगार ख़ादिम सोसायटी एंबुलेंस सेवा के ज़रिए शव रखवाया गया है।