पिकअप की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।  गांव के दो परिवारों की होली की खुशियां मातम में बदल गई। रविवार देर रात्रि को सड़क हादसे में हुई दो युवकों की मौत से दोनों परिवारों के घर में मातम पसर गया। इस ह्दय विदारक घटना का पता चला तो मृतकों के घर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों को ढांढस बंधवाया। जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि को करीब तीन बजे मोमासर गांव से होली उत्सव देखकर तीनों जने पैदल अपने गांव लिखमादेसर लौट रहे थे। इस दौरान मोमासर से निकलते ही पीछे से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने सड़क किनारे पैदल चल रहे तीन जनों को टक्कर मार दी। हादसे में लिखमादेसर निवासी शीशपाल पुत्र मोतीराम मेघवाल व श्यामलाल पुत्र पूर्णाराम मेघवाल की मौत हो गई। वहीं 4 कालूराम पुत्र नानकराम मेघवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कालूराम को सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानर रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे के दौरान पिकअप गाड़ी भी पलट गई। दुर्घटना की सूचना पर एएसआई रविन्द्र सिंह अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। इस संबंध में श्रवणराम ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात्रि को ट्रक पलटने से एक जना घायल हो गया। जानकारी के अनुसार जयपुर से बीकानेर की तरफ जा रहा एक ट्रक लखासर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में सीमेंट कट्टे भरे थे, जो सड़क पर बिखर गए। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। ट्रक पलटने की सूचना मिलने पर लखासर टोल प्लाजा से स्टाफ मौके पर पहुंचा और ट्रक को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया गया। घायल ट्रक चालक को एम्बुलेंस से सरकारी चिकित्सालय में लाया गया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*