बीकानेर में आज फिर कोरोना के चार पॉजिटिव मरीज आये

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में आज शाम आई रिपोर्ट में फिर कोरोना के चार पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जिसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ मो. अबरार ने की है। सीएमएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि इन चार मरीजों में एक 25 वर्षीय इंटर्न डॉक्टर भी पॉजिटिव आया है। जो मेडिकल हॉस्टल में आइसोलेट है। बाकी तीन मरीजों में एक 57 वर्षीय व्यक्ति तिलक नगर जो कि हरिद्वार से लौटा था। वंही शेष तीन मरीजों में एक सुंदर विहार बजरंग धोरा व एक 53 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है।

4 Covid Cases positive today 
1. तिलक नगर के 57 वर्षीय पुरुष कल हरिद्वार से आये थे। 
दोनों वैक्सीन लगी हुई है।
कोई लक्षण नहीं है।
घर पर आइसोलेटेड हैं।

2. from Sunder Vihar 
Bajrang Dhora
दोनों डोज़ वैक्सीन लगी हैं।
घर पर ही है 
Mild fever।

3. 53 yrs Male 
Both doses of Vaccine 
Home Isolated 
No Symptoms

4. intern Doctor 
25years aged 
3 doses of Vaccine 
Isolation at Medical Hostel 
Having Sore throat

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*