बीकानेर। राज्य की बजट घाेषणाएं एक अप्रैल से लागू हाे जाएंगी। आयकर में छूट, राेडवेज बसाें में महिलाओं काे किराए में छूट सहित उज्जवला याेजना का लाभ भी लाेगाें काे मिलेगा। बीकानेर डिपाे के पास साधारण श्रेणी की 15 बसें हैं, जिससे हर महीने 50 हजार से अधिक महिलाओं काे रियायत मिलेगी।
राेडवेज: राजस्थान राेडवेज की साधारण श्रेणी की बसाें में अब महिलाओं काे 30 की जगह 50 प्रतिशत किराए में छूट मिलेगी। वहीं एक्सप्रेस, डीलक्स व वाॅल्वाे में महिला यात्रियाें काे 30 प्रतिशत ही छूट मिलेगी। बीकानेर डिपाे के पास साधारण श्रेणी की 15 बसें हैं, जिससे हर महीने 50 हजार से अधिक महिलाओं काे रियायत मिलेगी।
उज्जवला: प्रदेश में उज्जवला कनेक्शन धारकाें काे एक अप्रैल से 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। जिले में दाे लाख 49 हजार 206 उज्जवला कनेक्शन धारक हैं, जिन्हें अब आधे दाम में रसाेई गैस सिलेंडर मिलना शुरू हाे जाएगा। खाद्य सुरक्षा याेजना में चयनित तीन लाख परिवाराें काे मिलेंगे फूड पैकेट।
100 यूनिट बिजली फ्री: जिले में 100 यूनिट बिजली मुफ्त लेने के दायरे में 1.50 लाख उपभाेक्ता आते है। मार्च तक पुराना सारा बिल जमा करवाने पर उन्हें एक अप्रैल से इस स्कीम का फायदा मिलेगा। एेसे ही एग्रीकल्चर उपभाेक्ताओं काे दाे हजार यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। 7.5 लाख की आय होगी कर मुक्त: अब से देश में नई कर व्यवस्था के तहत 7 लाख रुपए तक की इनकम आयकर मुक्त होगी। वहीं नई कर व्यवस्था मे भी 50 हजार रुपए की मानक कटौती का लाभ मिलेगा। इस तरह आम आदमी की 7.5 लाख रुपए तक की आय इनकम टैक्स फ्री होगी। बदल जाएंगे एमिशन से जुड़े नियम : बीएस-6 उत्सर्जन मानकों का दूसरा 1 अप्रैल से चरण शुरू हाे रहा है। इसके चलते गाड़ियों में कई बदलाव हो सकते हैं। जैसे कि दुपहिया वाहनों के लिए ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक का दूसरा चरण (ओबीडी-2) व चाैपहिया वाहनों के लिए रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) और कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल इकोनॉमी (सीएएफई-2) जैसे मानक लागू हो जाएंगे। इससे दुपहिया व चाैपहिया वाहनाें की कीमत बढ़ेगी।
नई कर व्यवस्था होगी डिफॉल्ट: अब से नई आयकर व्यवस्था एक डिफॉल्ट व्यवस्था होगी। इसका मतलब ये हुआ कि जब आयकर विभाग की साइट पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने जाएंगे, तो आपको पहले से नई कर व्यवस्था सिलेक्ट मिलेगी। हालांकि आप पुरानी कर प्रणाली को अब भी चुन सकते हैं।