बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देशी कट्टे के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आईजी बीकानेर द्वारा चलाए जा रहे अवैध हथियारों के अभियान के तहत की है। पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सुनील पुत्र राजाराम निवासी जांगलू को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी से अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ की जा रही है।