बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर ने हिन्दू नववर्ष एवम एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित होने की खुशी में आज बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के पूर्व चेयरमैन एवम वर्तमान सदस्य श्री कुलदीप कुमार शर्मा ने बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ सहित समस्त कार्यकारिणी का स्वागत किया। मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि आज बार काउंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा ने नववर्ष एवम एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित होने की खुशी तथा इसके जल्द लागू होने की मंगल कामना के लिए विघ्न हरण करने वाले आराध्य देव श्री गणपति बप्पा मोरया को प्रसाद चढ़ाकर जल्द से जल्द लागू करवाने की प्रार्थना की। इस दौरान अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ एवं समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों एवम उपस्थित अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने आपस में खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे का सम्मान किया।
इस दौरान बार कौंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, सचिव हितेश छंगाणी, उपाध्यक्ष साजिद मकसूद, सह-सचिव मनोज बिश्नोई, शांति शर्मा, मीडिया प्रभारी अनिल सोनी, सुखदेव व्यास , कोषाध्यक्ष आसू प्रकाश पारीक, सह-कोषाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, प्रवक्ता अरविन्द सिंह शेखावत, वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी. हर्ष, पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा, मुमताज अली भाटी , संजय गौतम, संदीप स्वामी,महेंद्र सिंह सिसोदिया,रवैल भारतीय,सुमित डूडी, मुकेश आचार्य,मनोज सुरोलिया,रामकिशन दुबे,प्रदीप शर्मा, सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।