बीकानेर। बीकानेर के सुदर्शना नगर निवासी अनिल जैन के घर हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने सात बदमाशों को दिल्ली से धर-दबोचा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच व बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम की टीम ने मिलकर सात बदमाशों को पकड़ा है। हालांकि आरोपियों को अब तक बीकानेर नहीं लाया गया है। आज आरोपी बीकानेर में होंगे।
दरअसल, 24 मार्च की दोपहर अनिल जैन अपने परिवार सहित बाहर गए थे। शाम को लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे। अलमारी में रखे सोने के चार बैंगल, गले का सेट, सोने चांदी के बर्तन आदि गायब थे। रिपोर्ट पर एसपी के निर्देशन में पुलिस एक्टिव हुई। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कई दिनों तक रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया। बीकानेर पुलिस के इनपुट के बाद ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों को दिल्ली में धर दबोचा। सूत्रों के मुताबिक कुछ आरोपी पूर्व में बीकानेर शहर में हुई वारदातों में शामिल रहे हैं। सभी आरोपी बिहार निवासी बताए जा रहे हैं।
बता दें कि बीकानेर के लोग बिहारी नौकर व मजदूरों को बिना पुलिस वेरिफिकेशन के ही काम पर रख लेते हैं। अक्सर इसी लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ता है। कुछ दिनों पूर्व कोटगेट थाना क्षेत्र में भी एक कामवाली ने लूट व हमले की वारदात की थी।असल में जिस आरोपी को दिल्ली पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है, वह अनिल जैन के घर फरवरी में नौकरी छोड़कर गया था। इससे पहले आरोपी एक बार अनिल जैन के साथ देशनोक भी गया, जहां भी चोरी की घटना हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि पकड़े गए नौकर ने ही अनिल जैन के घर और देशनोक में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस खुलासे में ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल अनिल शर्मा का विशेष सहयोग रहा।