थोड़ी देर में आ रहे नरेन्द्र मोदी बीकानेर, साथ होंगे बागेश्वर धाम बाबा

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। 5 मार्च को बीकानेर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,नरेन्द्र मोदी,गौतम अडाणी,बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र शास्त्री, जयाकिशोरी, सिद्धार्थ कियारा आडवाणी,योगी आदित्यनाथ, एवं फिल्मी स्टारों में आलिया भट्ट,कैटरीना कैफ,रणवीर कपूर, सलमान खान, शाहरुख खान आदि भी बीकानेर पहुंच रहे हैं। इतना मत चौंकें उक्त सभी शख्सियतों का स्वांग धरकर बीकानेर के ही कुछ होली प्रेमी फागणिया फुटबॉल मैच में शामिल होंगे।
आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि फागणिया फुटबॉल मैच 5 मार्च रविवार को दोपहर 4:00 बजे धरणीधर मैदान में खेला जाएगा। इस मैच में भाग लेने के लिए 40 प्रविष्टियां अब तक प्राप्त हो गई है। विभिन्न फिल्म बॉलीवुड एवं टॉलीवुड हीरो- हीरोइन, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय राजनेता, धर्म प्रचारक, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, देवी-देवताओं, भूत-प्रेतों के विभिन्न किरदार के लिए लोगों ने प्रविष्टियां दी है। मैच में परिवार सहित महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। धरणीधर मैदान में मैच की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*