बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में गांव गांव होली का उत्साह व उल्लास नजर आ रहा है और ऐसे में गांव गुसाईंसर बड़ा से दुखद हादसे की खबर आई है जिसमें एक युवा ने अपने प्राण गंवा दिए है। 26 वर्षीय युवक गोपीराम गोदारा सूरत से होली का त्योहार मनाने गांव आया था। आज सुबह युवक अकाल मौत का शिकार हो गया और परिवार में त्योहार से एक दिन पहले मातम छा गया है। युवक गोपीराम पुत्र मानाराम सुबह ट्रेक्टर पर अपने खेत के लिए निकला था। गांव से पूर्व दिशा की ओर रोही में एक किलोमीटर दूर वह असंतुलित होकर ट्रेक्टर से गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ट्रेक्टर के नीचे आ गया और परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित क दिया है। पुलिस को इत्तला दे दी गई है और इस खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।