कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी होनी शुरू हो गयी है। इसे बढ़ती हुई जांच भी माना जा रह है लेकिन बीकानेर में आज 8 पॉजीटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। आज सुदर्शना नगर से 60 वर्षीय पुरूष, चौधरी कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय पुरूष लकी मॉडल स्कूल के पास, रानीबाजार एक नम्बर रोड़ से 20 वर्षीय युवती, इंडियन मिल रोड़ नम्बर 4 से 62 वर्षीय पुरूष, 6 नम्बर रोड से 32 वर्षीय पुरूष और सुदर्शना नगर से 58 वर्षीय महिला पॉजीटिव मिली है।
इस सम्बंध में सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि बीकानेर में फिलहाल 18 एक्टिव मामले है। जिनमें सामान्य लक्ष्ण होने पर जांच करवायी गयी थी। पंवार ने बताया कि बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए जांच बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए है साथ ही बाहर से आने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है। पंवार ने कहा आमजन भी कोरोना के नियमों की पालना करे ताकि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी ना हों।