बीकानेर। एक बार फिर कोरोना संक्रमण बीकानेर में दस्तक दे चुका है। लगातार दो-तीन केस हर रोज सामने आने लगे है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी हरकत में आते हुए कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया है। मंगलवार को दो कोरोना पॉजिटिव केस मिले है, जिसमें 33 वर्षीय महिला देशनोक से है। महिला को दोनों वैक्सीन लगी हुई है और कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। वहीं, दूसरा पॉजिटिव 30 वर्षीय पुरुष है जो भगवानपुरा बस्ती का रहने वाला है। इसको भी दोनों वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई है और ट्रेवल हिस्ट्री हनुमानगढ़ की बताई जा रही है। फिलहाल होम आइसोलेट है।