बीकानेर में आज हिन्दू धर्मयात्रा, आठ सौ पुलिसकर्मी तैनात, लाइव ड्रोन से नजर, निकाला फ्लैग मार्च

0
बीकानेर बुलेटिन




हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में बीकानेर में बुधवार को हिन्दू धर्मयात्रा का आयोजन होगा। दोपहर तीन बजे एमएम ग्राउंड से शुरू हाेने वाली ये यात्रा परकोटे के भीतर कई मोहल्लों से होते हुए जूनागढ़ पहुंचेगी, जहां महाआरती का आयोजन होगा। हजारों की संख्या में हिन्दू इस धर्मयात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस ने खास प्रबंध किए हैं। पुलिस के आठ सौ जवान तैनात किए गए हैं, वहीं आरएसी और एसटीएफ के जवान भी नजर रखेंगे। यात्रा से ठीक पहले मंगलवार को कलेक्टर और एसपी ने पुलिस लवाजमे के साथ मार्च निकाला।


हिन्दू संगठनों की ओर से आयोजित हो रही ये धर्मयात्रा एम.एम. ग्राउंड से रवाना होकर नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, हर्षों का चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा होते हुए दाऊजी मंदिर से केईएम रोड तक पहुंचेगी। यहां से जूनागढ़ तक यात्रा आएगी। इस दौरान पैदल और वाहनों पर सवार हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी धार्मिक गीत गाते हुए चलते हैं। यात्रा की तैयारी में पिछले एक महीने से लोग जुटे हुए हैं। पूरे रास्ते पर खम्भों पर भगवा झंडा लगाने के साथ ही जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे हैं। धर्म यात्रा में शामिल युवाओं पर जगह-जगह पुष्प वर्षा होगी। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होती है। इन महिलाओं का भी कई मोहल्लों में स्वागत होता है।

पुलिस-प्रशासन चाक चौबंद

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने एमएम ग्राउंड पर ही पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। यात्रा को सुरक्षित तरीके से जूनागढ़ तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान यात्रा के आगे पीछे और सड़क के दोनों तरफ भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता रहेगा। करीब आठ सौ पुलिस जवान यात्रा में साथ चलेंगे। इसके अलावा ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। कोटगेट पर विशेष एलईडी लगाई गई है, जिस पर अभय कमांड के कैमरों की सहायता से लाइव नजारे देखे जाएंगे। ड्रोन की सहायता से पुलिस इस यात्रा के दौरान छतों पर भी नजर रखेगी। कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि यात्रा का रूट पहले से स्केन किया जा रहा है। कहीं भी कोई गड़बड़ नहीं हो। इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।


नयाशहर थाने के पास ही गड़बड़

धार्मिक यात्रा से पहले निकले मार्च पर चलते ही पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम को गड़बड़ी मिली। यहां ईदगाह के ठीक पास बड़ी संख्या में ईंटे रखी हुई थी। थाने के पास ही लोग ईंटे बेचने का काम करते हैं। ये ईंट भी इसीलिए रखी हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने थानेदार वेदपाल श्योराण को तुरंत ईंटों को हटाने के आदेश दिए।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*