बीकानेर। छतरगढ़़ पुलिस ने क्षेत्र के बगराला के पास एक सौर ऊर्जा प्लांट से लाखों रुपए की तार चोरी के मामला खुलासा कर रविवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का करीब बीस लाख रुपए का बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने छतरगढ़़ न्यायालय में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया है।
छतरगढ़़ एसएचओ जय कुमार भादू ने बताया कि पुलिस थाना क्षेत्र के सूरतगढ़-सतासर सड़क मार्ग पर स्थित गांव बगराला पास अशोका बिल्ड कॉम लिमिटेड नाम के 150 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है।इस प्लांट से गत दिनों करीब 22 लाख रुपए की तार चोरी होने का मामला कम्पनी प्रतिनिधि रविकांत शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। कम्पनी प्रतिनिधि शर्मा ने छतरगढ़़ पुलिस को बताया कि उनके सौर ऊर्जा प्लांट से गत 15 दिनों में तीन बार चोरी हो चुकी है।जिसमें करीब लाखों रुपए का सैकड़ों मीटर लम्बी कोपर की तार जो सौर ऊर्जा प्लेटों में काम लेने वाली तार थे। इनकी कीमत लाखों रुपए में बताई जाती है।चोर रात्रि को दीवार फांदकर सौर ऊर्जा प्लांट में घुसे थे।
सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी पहलूओं से जांच के आधार पर कुछ युवकों की पहचान की गई।तलाश के बाद भादरराम (21)पुत्र रामानंद बावरी निवासी 573 आरडी छतरगढ़़ व राजेश (21) पुत्र जगदीश जाति बावरी निवासी 5 सीएचडी काडवाला लूणकरणसर को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही से चोरी का तीस लाख रुपए की 127 मीटर केबल व 45 किलोग्राम जलाएं हुए तार का कॉपर बरामद किया गया।