एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट हुआ पारित, राज्य स्तरीय हड़ताल हुई समाप्त, मगर बार एसोसिएशन बीकानेर में कल भी रहेगा कार्य स्थगित

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष श्री बिहारी सिंह राठौड़ ने प्रेस नोट जारी कर कथन किया कि लम्बे समय से राजस्थान में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर आंदोलनरत् रहे व न्यायिक कार्य स्थगित रखा। इस लम्बे संघर्ष के बाद यह सफलता राजस्थान के अभिभाषकगणों के पृथक प्रयास व संघर्ष का परिणाम है और विधानसभा में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पारित होने से एक नया इतिहास रच दिया है। इस अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम में वकीलों की गौरव की मर्यादा, मान सम्मान, सुरक्षा, सम्पत्ति की सुरक्षा व प्रतिकर राशि निर्धारित की गई है। इस अधिनियम को पारित करवाने में बार काऊसिल के सदस्य श्री कुलदीप कुमार शर्मा व अन्य सदस्यगण भी तथा समस्त राजस्थान के अधिवक्तागण का साहस व संघर्ष रहा है। इस संबंध में विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा व कोटा के विधायक संदीप शर्मा, विधायक चंद्रकांता मेघवाल, विधायक अशोक लाहोटी आदि विधायकों ने विधानसभा में पारित करवाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसके लिए यह सब साधुवाद के पात्र है साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधिमंत्री श्री शांति धारीवाल ने इस अधिनियम को संशोधन सहित पारित करवाकर एक नई मिशाल पेश की है व बार एसोसिएशन बीकानेर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साहब का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इस अधिनियम के पारित होते ही बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठोड, चार काउंसिल के सदस्य श्री कुलदीप कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्री मुमताज अली भाटी, कमलनारायण पुरोहित, विवेक शर्मा, सलाहकार मण्डल के वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी. हर्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र वर्मा, बार एसोसिएशन के प्रवक्ता अरविन्द्र सिंह शेखावत, सचिव श्री हितेश छंगाणी, संयुक्त सचिव श्री मनोज विश्नोई (अलाय) शांति शर्मा, आई.टी सेल के संयोजक श्री प्रदीप हर्ष व अनिल सोनी मिडिया प्रभारी पवन स्वामी पुस्तकालय अध्यक्ष एवं अधिवक्ता श्री जगदीश सेवग, दामोदर शर्मा, शिवचन्द भोजक, सुरेश नारायण पुरोहित, रूघाराम सहारण, रघुवीर सिंह राठौड तन्नाराम लखारा, गिरीराज सिंह भाटी, रणधीर सिंह राठौड़, शिवपाल सिंह सियाणा, मोतीसिंह राठौड़, लीलाधर भाटी, रज्जाक भाटी, रामकृष्ण दुबे, महेन्द्र सिंह सिसोदिया ज्ञान शर्मा, ज्ञानप्रकाश मारू आदि अधिवक्तागणों ने कचहरी परिसर में बड़े उल्लास के साथ खुशियों मनाई व एक दूसरे को लड्डु खिलाकर मुंह मिठा कराकर खुशियाँ जाहिर की।

कुलदीप कुमार शर्मा बार काउंसिल सदस्य राजस्थान के समस्त अधिवक्ताओं के लिए आज ऐतिहासिक दिन है जो की राज्य विधानसभा द्वारा बहुप्रतीक्षित अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को पारित किया गया है। यह बिल लागू हो जाने पर राजस्थान के समस्त अधिवक्ता निर्भीक और स्वतंत्र रूप से पक्षकारों की पैरवी कर पाएंगे और अपराधियों में एक भय व्याप्त होगा वहीं अधिवक्ता अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगा।


बार एसोसिएशन बीकानेर ने यह भावना रखी है कि इस अधिनियम में आवश्यक संशोधन के समय भी सभी राजनैतिक दल जन प्रतिनिधिगण, मंत्रीगण, भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग देंगे । इस अधिनियम के पारित होने के बाद बार एसोसिएशन बीकानेर व राजस्थान के सभी अधिवक्तागणों में खुशी की लहर दौड़ गई।

हड़ताल खत्म मगर कल न्यायिक कार्य स्थगित
राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एवं गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री यादराम मीणा का आकस्मिक देहांत होने एवं नवरात्रा स्थापना के दौरान अधिकांश अधिवक्ताओं द्वारा पूजा अर्चना में व्यस्त रहने के कारण कल बार एसोसिएशन बीकानेर में वर्क सस्पेंड रहेगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*