बीकानेर। अवैध हथियार तस्कारों के खिलाफ बीकानेर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो बदमाश व एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद किए है। एएसपी हरीशंकर के नेतृत्व में डीएसटी, कोटगेट, पुलिस ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह जानकारी एएसपी हरीशंकर ने दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे हथियार किससे से खरीदा और क्यों खरीदा।
पुलिस थाना सदर जिला चुरु के वांछित एच.एस पृथ्वीराज उर्फ सोनू पुत्र श्री रामावतार सोनी जाति सोनी उम्र 28 साल निवासी शिव कॉलोनी वार्ड नम्बर 23, जिला चुरु को धारदार हथियार चाकू सहित व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए गए विशेष अभियान में स्थाई वारंटी संदीप सिंह पुत्र हरिसिंह जाति राजपुत उम्र 38 साल निवासी तिलक नगर, जेएनवीसी बीकानेर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। तथा आर्म्स एक्ट में प्रभावी कार्यवाही करते हुवे एक नाबालिक को किया हथियार पीस्टल सहित निरुद्ध किया गया है।