बीकानेर। बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में मकान की छत्त से नीचे गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मामला गांधी कॉलोनी का है। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के पुत्र हनुमान सिंह ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 27 मार्च की रात को उसके पिता लक्ष्मण सिंह (68) पुत्र नारायण सिंह मकान की छत्त पर गये थे। जहां उनका अचानक संतुलन बिगड़ गया और वे छत्त से नीचे गिर गये। उनको गंभीर चोटें लगी। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।