राजस्थान में छह दिन में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। देर रात करीब ढाई बजे बीकानेर, जैसलमेर और उसके आसपास के इलाकों में आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है। हालांकि, अब तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है। भूकंप का केंद्र बीकानेर से 516 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में बताया जा रहा है।
अरुणाचल प्रदेश में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहां, रात करीब 1.45 पर भूकंप आया। 3.5 रिक्टर स्कैल के इस भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश का छंगलांग जिला रहा। जहां जमीन के करीब 76 किलोमीटर अंदर भूकंप का केंद्र रहा। यहां भी किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
मंगलवार को भी आया था भूकंप
मंगलवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से करीब 258 किलोमीटर दूर हिंदू कुश क्षेत्र में रात 10 बजकर 17 मिनट पर आए तेज भूकंप के झटकों राजस्थान समेत उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों की नींद उड़ा दी थी। 6.6 तीव्रता वाले इस भूकंप से पूरा राजस्थान कांप उठा था।
जमीन हिलने से घबराए लोग मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए थे। इस भूकंप का असर भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और गुजरात में रहा था। राजस्थान में जयपुर, अलवर, जोधपुर, सीकर, उदयपुर, कोटा समेत सभी जिलों में झटके महसूस हुए थे।