अपराधियों को फॉलो करने वालों के विरुद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, सोशल मीडिया पोस्ट पर 32 गिरफ्तारी

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृति की पोस्ट डालने और उसे शेयर करने वालों पर पुलिस एक बार फिर सख्त हो गई है। कोटगेट पुलिस ने ऐसे चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर अनुचित पोस्ट डाल रहे हैं।



बीकानेर पुलिस लगातार एक्शन मोड में है और असामाजिक तत्वों में अपराधियों को फॉलो करने वालों के विरुद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है  असामाजिक तत्वों व अपराधियों को फॉलो करने वालों के खिलाफ जगह-जगह पुलिस रेड कर रही है और इसी क्रम में बीकानेर शहर में कुल 32 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

सोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग के ग्रुप व उनके पोस्ट, स्टेट्स व हथियार सहित पोस्ट आदि अपलोड कर समाज में भय व्याप्त करने वालों पर पुलिस की एक बार फिर पैनी नजर है। कोटगेट पुलिस ने सोशल मीडिया हैण्डल इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर आपराधिक प्रवृति के लोगों के ग्रुप की पोस्ट लाईक व शेयर करने तथा हथियार के साथ फोटो अपलोड कर आमजन में भय व्याप्त कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें रानी बाजार पट्‌टी पेड़ा के पास रहने वाले जयकिशन पुत्र प्रहलाद नायक उम्र 18, संजय उर्फ सन्नी पुत्र पप्पु नायक उम्र 21 साल को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा शांति भंग करने के मामले में सतपाल बिश्नोई पुत्र मुन्नीराम बिश्नोई उम्र 22 साल और कमल पुत्र रामचन्द्र मारु उम्र 28 साल निवासी पलाना को गिरफ्तार किया गया है। कोटगेट पुलिस थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण, उप निरीक्षक सुरेश भादू, हेड कांस्टेबल सवाई सिंह, अशोक पाल, कांस्टेबल संपतलाल सोनू विजय कुमार ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

साइबर पुलिस की नजर

दरअसल, बीकानेर में आपराधिक सोशल मीडिया ग्रुप्स पर पुलिस की पैनी नजर है। जो लोग इनकी पोस्ट को शेयर और लाइक्स कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर हथियारों के फोटो डालने और उन्हीं हथियारों को बेचने का काम भी करते हैं। ऐसे लोगों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*