नहरबंदी की तैयारियां अंतिम चरण में, 26 मार्च से होगी 60 दिनों की नहरबंदी

0
बीकानेर बुलेटिन




इंदिरा गांधी नहर की आंशिक नहरबंदी का शुरुआती एक सप्ताह पूर्ण नहरबंदी की तरह रहेगा। इस दाैरान पंजाब से राजस्थान के 10 जिलाें काे एक बूंद पानी नहीं मिलेगा। क्याेंकि इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत हाेने के लिए खाली कराने के लिए सरहिंद फीडर से राजस्थान काे पानी दिया जाएगा। इसके लिए आरडी 496 पर एक कट लगाकर सरहिंद फीडर काे इंदिरा गांधी नहर से जाेड़ा जाएगा।


पिछले साल भी यही व्यवस्था की गई थी और आरडी 496 पर ही कट लगाने के बाद इंदिरा गांधी नहर टूट गई थी, जिससे आंशिक नहरबंदी में राजस्थान काे पानी नहीं मिला और भीषण पेयजल संकट हो गया था। मरम्मत के लिए इंदिरा गांधी नहर को खाली कराया जाता है मगर एक महीने तक राजस्थान को लगातार पानी भी देना है तो राजस्थान का पानी फिरोजपुर हैड से आरडी 496 तक सरहिंद फीडर से लाया जाता है। आरडी 496 पर इसे कट लगाकर वापस इंदिरा गांधी नहर में डाला जाता है।

इस साल भी ये कट 25 मार्च से लगना शुरू हाेगा। इसलिए पूरे एक सप्ताह तक राजस्थान काे पीने का पानी नहीं मिलेगा। यही वजह है कि नहर प्रशासन ने कट लगाने से पहले राजस्थान के 10 जिलाें की सभी नहराें में पीने का पानी चलाया ताकि जलस्राेत भर सके। कट लगाने के बाद जब 2200 क्यूसेक वापस मिलना शुरू हाेगा ताे फिर से भर दिया जाएगा। फिलहाल नहरों में 8000 क्यूसेक पानी चल रहा है। ज्यादातर नहराें में उनकी क्षमता का आधा पानी चल रहा है जाे सिर्फ पीने के काम आएगा क्याेंकि 20 मार्च की रात से सिंचाई का पानी पूरी तरह बंद हाे चुका है।

हमनें करीब-करीब सभी जलाशय पूरे भर दिए हैं। कुछ अगर कहीं खाली भी हैं ताे अभी भी 8000 क्यूसेक पानी नहर में चला रहे हैं। 25 काे कट लगाने के लिए नहर बंद हाेगी उसके बाद भी रास्ते का पानी 28 तक आता रहेगा। एक सप्ताह बाद कट लगाने का काम पूरा हाेते ही फिर पानी आ जाएगा। इसलिए अभी ताे काेई दिक्कत नहीं है। पू्र्ण नहरबंदी के हालात सभी को पता है। हरीश छतवानी, अधीक्षण अभियंता, रेग्युलेशन विंग

ऐसे तो 40 दिन की पूर्ण नहरबंदी हाे जाएगी
नहर विभाग 25 मार्च से सात दिन के लिए पूरी तरह पानी बंद करेगा। उसके बाद 25 अप्रैल से फिर एक महीने के लिए पूरी तरह पानी हाे जाएगा क्याेंकि तब घाेषित पूर्ण नहरबंदी हाेगी। 26 मई काे पू्र्ण नहरबंदी खत्म हाेने के बाद फिराेजपुर हैड से पानी छाेड़ा जाएगा और बीकानेर, जाेधपुर, जैसलमेर समेत सभी 10 जिलाें में पहुंचते-पहुंचते सात से नाै दिन ओर लग जाएंगे।

अगर यूं देखें ताे पूर्ण नहरबंदी 40 से 45 दिन के बीच हेा जाएगी। राहत सिर्फ इतनी है कि अभी जाे सात दिन के लिए पानी बंद करेंगे ताे उससे ज्यादा असर नहीं हाेगा क्याेंकि सात दिन लायक ताे लगभग सभी शहराें में पानी का भंडार हाे जाएगा लेकिन 30 दिन की पूर्ण नहरबंदी के बाद जाे पानी आने में सात दिन लगेंगे उसमें लाेगाें काे पानी का संकट का सामना करना हाेगा।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*