बीकानेर। नया शहर क्षेत्र में फायरिंग और चाकूबाजी की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर व्यास नगर क्षेत्र की है। जहां पर चाकूबाजी ओर फायरिंग हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मुरलीधर क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही परिवार पर फायरिंग की है। जिसमें तीन लोग घायल हुए है। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां पर उनका इलाज जारी है। घायलों की पहचान लक्ष्मी, राहुल और प्रफुल्ल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर शालिनी बजाज, सीओ दीपचंद, सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ और नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण मौक पर पहुंचे और जांच में जुटी है। फिलहाल फायरिंग और चाकूबाजी के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है।