बीकानेर।19 मार्च को जयपुर के विधाधर नगर स्टेडियम में होने वाले ब्राह्मण महापंचायत को लेकर श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विप्र जनो की बैठक सोमवार को महर्षि गौतम मन्दिर में आयोजित हुई।
बैठक में महापंचायत को लेकर व्यवस्थाओ पर चर्चा की गई एवम श्री कोलायत क्षेत्र से बसो की गई, भंवर उपाध्याय ने बताया कि 18 मार्च को शाम को झझु चौराहा श्री कोलायत से जयपुर विधाधर नगर स्टेडियम मे होने वाली ब्राह्मण महापंचायत के लिए बसे रवाना होगी।
चैनसिंह राजपुरोहित (विप्र सेना प्रदेश मंत्री) ने कहा कि विप्र सेना एवम सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित 19 मार्च को ब्राह्मण महापंचायत मे प्रदेश एवम देश भर से 5 लाख ब्राह्मण पहुंचने की उम्मीद है , बीकानेर जिले से 50 से अधिक बसे एवम सैकङो गाङिया जाएगी।
इस दौरान झमला महाराज , कन्हैयालाल साखीं , चैनसिंह राजपुरोहित (विप्र सेना प्रदेश मंत्री युवा प्रकोष्ठ) रमण सा , मधुसूदन पंचारिया , किशोर पुरोहित , भंवर उपाध्याय, घनश्याम पंचारिया , जयप्रकाश जाजङा , राधेश्याम एडवोकेट, विमल जाजङा , जितेन्द्र पंचारिया , वैभव उपाध्याय, अशोक पंचारिया , मांगीलाल पंचारिया , मनोज जोशी , नरेन्द्र पंचारिया , सहित विप्र जन मौजूद रहे।