बीकानेर। घर से दूध लेने जा रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ थाने जाकर एक नामजद समेत दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। नयाशहर पुलिस के अनुसार डूडी पेट्रोल पंप के पीछे बंगलानगर निवासी मांगीलाल पुत्र संतराम बिश्नोई ने रामनिवास पुत्र जगराम कुकणा पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता संतराम बिश्नोई 11 मार्च की सुबह छह बजे दूध लेने के लिए घर से सर्वोदय बस्ती जा रहे थे। माखन भोग के पास पहुंचे, तब वहां पहले से घात लगाए बैठे रामनिवास कुकणा ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने उनके सिर पर लाठी व सरियों से हमला कर घायल कर दिया। आरोपी ने मोबाइल तोड़ दिया। उसके पिता ने दूसरे के घर में छिपकर अपनी जान बचाई। बाद में लोग एकत्रित हुए, तो आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।