बीकानेर। बीकानेर दौरे पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान 2023 के पोस्टर का प्रमोशन किया। आयोजक ख़बरमंडी न्यूज़ के संस्थापक रोशन बाफना के साथ हुई मुलाकात के दौरान शर्मा ने प्रतियोगिता के विषय में जानकारी ली। बाफना ने बताया कि प्रतियोगिता सूर सागर में होगी। इसकी ब्रांड एंबेसडर मिस मूमल 2023 गरिमा विजय है। वहीं बीकानेर की नामचीन हस्तियां कार्यक्रम का समर्थन कर रही है। शर्मा ने संस्कृति के संवर्द्धन में हो रहे आयोजन की सराहना की। शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने की पूरी कोशिश करेंगे। इस दौरान युवा नेता ऋषि व्यास, कोरियोग्राफर शशिराज गोयल, महेश कुलरिया, आकाश लोहिया आदि उपस्थित रहे। बता दें कि 19 मार्च की शाम बीकानेर के सूर सागर में मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान 2023 प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में युवतियां व महिलाएं गणगौर के साथ संस्कृति के रंग प्रस्तुत करेंगी। प्रतियोगिता को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
19 मार्च की शाम बीकानेर के सूर सागर में मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान 2023 प्रतियोगिता, मुख्यमंत्री के ओएसडी शर्मा ने किया प्रमोशन
March 16, 2023
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags