बीकानेर के लूणकरनसर स्थित मलकीसर बड़ा गांव की रोही में हिरण शिकार हुआ है। हिरण को मारकर उसका मांस बाजार में बेचने की कोशिश की गई। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही कुछ युवकों ने मौके पर पहुंचकर शिकार के आरोप में एक युवक को पकड़ लिया। हिरण का शव भी मौके से बरामद हो गया।
घटना मलकीसर बड़ा की रोही में मंगलवार देर रात हुई। टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ को इस घटना की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कर हिरण शिकारी को पकड़ा व वन विभाग टीम को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने एक युवक को मौके से पकड़ा व हिरण के शव को भी मौके से कब्जे में लिया। धोरों में रात के अंधेरे में टाइगर फोर्स व वन विभाग की टीम ने काफी मेहनत करके शिकार के आरेापी को दबोचा। टाइगर फोर्स प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ के अलावा राजू कायल, रविंद्र बिश्नोई, चंद्र पाल बिश्नोई, वन विभाग टीम के लेखराम गोदारा, वीरेंद्र बेनीवाल, विजयपाल, सुशीला कुमारी के सहयोग से ये सफलता मिली।
वन विभाग की गाड़ी खराब
शिकार रोकने और शिकारियों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी जिस वन विभाग के पास है, उसकी गाड़ी पीछा करते हुए रास्ते में खराब हो गई। बाद में टाइगर फोर्स टीम की गाड़ी से शिकारियों का पीछा कर एक शिकारी को पकड़ा गया। अभी ये स्पष्ट नहीं है कि शिकार इसी एक युवक ने किया था या फिर कुछ और शिकारी शामिल थे।