बजट चर्चा: गंगाशहर को सरकारी कॉलेज का तोहफा, श्रीडूंगरगढ़ में बनेगा ट्रोमा सेंटर

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को बजट घोषणाओं में कुछ नई घोषणाएं जोड़ी। इसमें बीकानेर को एक और सरकारी कॉलेज का तोहफा मिला है। बजट में जहां मुरलीधर व्यास नगर में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी। वहीं अब उपनगरीय क्षेत्र गंगाशहर में भी एक राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। जिले में लूणकरनसर व श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाइवे पर स्थित होने के चलते यहां ट्रोमा सेंटर खोलने की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। मुख्यमंत्री ने अब श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर की घोषणा कर दी है। हालांकि, गुरुवार को भी मुख्यमंत्री ने लूणकरनसर विधानसभा के लिए कोई घोषणा नहीं की। अब भी घोषणाओं में ज्यादा जोर खाजूवाला व श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र का ही रहा है।

उच्च शिक्षा
- मुरलीधर नगर में कन्या महाविद्यालय के बाद अब गंगाशहर में राजकीय महाविद्यालय।- राजकीय डूंगर महाविद्यालय में 15 करोड़ रुपए की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण होगा।
स्वास्थ्य
- कोलायत के दियातरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया।
- श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर स्थापित किया जाएगा।
सड़क
- टेचरी फांटा से कपिल सरोवर तक 8 किलोमीटर सड़क निर्माण, 12 करोड़ रुपए का प्रावधान।
- 507 हेड 1 केएम से महादेववाली तक 10 किलोमीटर सड़क निर्माण, 4 करोड़ रुपए का प्रावधान।- खाजूवाला से 7 केएनडी 365 हैड तक 23.70 किमी सड़क निर्माण, 15 करोड़ रुपए का प्रावधान।
- खाजूवाला से एमडीआर-296 वाया पावली, अलदीन, भागु फांटा तक 32 किमी सड़क, 18 करोड़ रुपए।- बीकानेर में विध्वंस व निर्माण अपशिष्ट री-साइक्लिंग प्लांट के लिए करीब 5 करोड़ का प्रावधान।
- बीकानेर के खाना क्षेत्र में अग्निशमन केन्द्र स्थापित किया जाएगा।
न्यायालय
- खाजूवाला में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय का कैम्प कोर्ट खोला जाएगा।
- बज्जू में वाणिज्यिक न्यायालय खोला जाएगा।
कृषि
- बीकानेर में कृषि जलवायु आधारित उद्यानिकी फसलों के अनुसंधान के लिए बीकानेर में एटीसी सेंटर खोला जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*