बीकानेर के उपनगर गंगाशहर में राह चलते एक मुनीम की आँखों में मिर्ची डालने की घटना सामने आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर 2 . 30 से 3 बजे के मध्य कुम्हारों की मोड़ के पास शिवनारायण पुत्र कनीराम ओझा से कलर की फैक्ट्री के पास तोलियासर भेरुंजी गली के पास आंखों में मिर्ची डाल कर उनसे रुपयों का थैला छीनने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि तीन लडके मोटरसाईकल पर मुहं पर ढाटा लगाकर आये और उनकी आँखों में मिर्ची फेंकी जलन होते ही वो समझ गए और जोर से डांट लगाई तो भाग गए। घबराये हुए शिवनारायण बताते हैं की उनकी मोटर साइकिल हीरो की HF डिलक्स मोडल थी। मोटर साइकिल के आगे की नंबर प्लेट छोटी थी तथा पीछे की नंबर प्लेट नहीं थी। तत्काल गंगाशहर ठाणे में सूचना दी गयी तो गंगाशहर थाना पुलिस ने आस - पास के CCTV कैमरे खंगाले तो उसमे घटना कारित करने वाले भागते नजर आये। गौरतलब है की बीकानेर में इस तरह की घटनाएं दिन दहाड़े घटित होना आम बात हो गयी है।