बस व कार में भीषण टक्कर, कार चालक की मौत

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर मोखमपुरा के पास कार व एक यात्रियों से भरी बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई । मृतक के शव को होस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है । महाजन थानाधिकारी अनिल कुमार झाझडिया ने बताया कि शनिवार को सायं कार व एक यात्रियों से भरी बस की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई । जिसमें कार चालक प्रेमाराम पुत्र फूसाराम निवासी बिसरासर पल्लू हनुमानगढ़ की मौत हो गई । कार चालक पल्लू से बीकानेर की तरफ जा रहा था और कार में एकमात्र सवार था। वही बस सेंगाल धोरा देशनोक से दर्शन कर गंगानगर जा रही थी। मोखमपुरा के पास आमने-सामने की टक्कर हो गई ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। भारी मशक्कत के कार चालक हो कार से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया । जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना कर दी है । वही गनीमत रही कि बस में सवार दर्जनों सवारियों को खरोच भी नहीं आई। अन्यथा यह दुर्घटना कोई बड़े हादसे का रूप ले सकती थी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*