बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक जने की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कसाईयों के बारी के पास एम आर होटल के सामने एक जना यहां से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गये। घटना के बाद मालगाड़ी को रोक दिया गया। जिससे कोटगेट रेलवे क्रांसिंग के बंद होने से दोनों तरह लंबा जाम लग गया। सूचना के बाद खादिम खिदमतगार कमेटी और असहाय सेवा संस्था के सदस्य मौके पर पहुंचे और क्षत विक्षत शव को एम्बूलेंस में डालकर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन शव इतना क्षत विक्षित हो गया कि उसकी पहचान कर पाना मुश्किल है। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।