बीकानेर। कीटनाशक मिला पानी पीने से विवाहिता की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के कुंतासर गांव की है। जहां पर 13 फरवरी को सोहनीदेवी ने कृषि कार्य करते समय पानी पिया। जिसमें कीटनाशक मिला हुआ था। पानी पीने के कुछ देर बार जब विवाहिता की तबीयत खराब हुई तो उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे पीबीएम रैफर कर दिया गया। करीब 9 दिनों के इलाज के बाद आज विवाहिता की मौत हो गयी।