बीकानेर में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही। इसमें भी नयाशहर थाना एरिया में सबसे ज्यादा चोरी की घटनाएं हो रही है। पिछले दिनों इसी थाने के रामपुरा बस्ती एरिया में चोर लाखों रुपए की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस को सुराग नहीं मिला है।
रामपुरा बस्ती की गली संख्या 18 में रहने वाले लाल सिंह ने चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। लाल सिंह के घर में 25 फरवरी की रात चोरी हुई थी लेकिन एफआईआर अब महीने के अंतिम दिन हुई है। लाल सिंह ने बताया कि उसके घर से 25 फरवरी की रात 2.38 बजे चोर घुसे और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। इसमें पांच सोने की अंगूठी, एक सोने की चैन, दो लेडीज अंगूठी, दो टोप्स, चांदी का सिक्का, चांदी का अन्य सामान और पच्चीस हजार रुपए नगद चोरी हो गए। इस चोरी के तीन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
श्रीडूंगरगढ़ में भी चोरी
श्रीडूंगरगढ़ के सुरजनसर गांव में भी चोरी हुई है। यहां भागुराम जाट के घर पर चोर पहुंचे। जहां से सोने-चांदी के आभूषण के साथ नगद रुपए भी उठाकर ले गए। ये घटना भी 25 फरवरी की रात की बताई जा रही है। इसकी भी एफआईआर दो दिन बाद दर्ज हुई है।
25 लाख की चोरी का पता नहीं
बीकानेर के मुरलीधर व्यास नगर में एक मकान से पच्चीस लाख रुपए के सामान की चोरी हो गई। सोने-चांदी के आभूषण चोर ले गए। इस बड़ी चोरी के बारे में भी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मुरलीधर व्यास नगर में चोरी का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस इन्हें नहीं पकड़ सकी। पुलिस के हाथ इस मामले में भी खाली है। इसके अलावा गंगाशहर में हुई दो चोरियों के बारे में भी कोई सुराग नहीं मिला।