बीकानेर में फिर महिला के गले से सोने की चैन छीनकर भागे तीन बाइक सवार

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर में इन दिनों चैन झपटमारों ने आतंक मचा रखा है। पिछले तीन माह से लगातार वारदात हो रही है। आज शाम को कोटगेट थाना इलाके के कोयला गली मे तीन बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़ी एक महिला के गले से चैन छीनकर फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से महिला घबरा गई। चेन छीनने की यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश करने में जुटी हुई है। शहर में पिछले कुछ महीनों के दौरान लूटपाट और चैन स्नैचिंग की घटनाएं लगातार हो रही है। कोटगेट थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार तीनों युवकों ने मुंह पर स्कार्फ बांधा हुआ है। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही बाइक में बैठे तीसरे युवक ने महिला के गले से चैन छीन कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*