बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक को लाठी- सरियों से पीटा गया। जिससे युवक के शरीर पर चोटें आई। जिसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार घायल युवक मोहता सराय का रहने वाला निखिल पुरोहित बताया जा रहा है। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुई है। सूचना के बाद गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।