बीकानेर, 3 फरवरी। राजकीय जिला चिकित्सालय में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला एनसीडी इकाई एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकता एवं कैंसर स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा।
राजकीय जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि कैंसर रोग के बचाव के प्रति लोगों मे जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संपूर्ण विश्व में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि शिविर में एनसीडी शिविर प्रभारी डॉ संजय खत्री के निर्देशन में विषय विशेषज्ञों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी तथा डायबिटीज, हाइपरटेंशन, सामान्य पुरुष एवं महिलाओं के कैंसर संबंधित मरीजों की स्क्रीनिंग कर आवश्यक बचाव तथा उपचार उपलब्ध करवाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में डॉ अनीता सिंह, डॉ इशीका वशिष्ठ, डॉ इंदु दायमा चि.अ.दन्त, डॉ अमिक हसन सहित अन्य चिकित्सक एवं जिला एनसीडी इकाई के उमेश पुरोहित, सुमन आचार्य, पुनीत रंगा, गिरधर गोपाल किराडू एवं इंद्रजीत ढ़ाका सेवाएं प्रदान करेंगे।