बीकानेर। गाड़ी से चैक चुराकर आरोपी ने फर्जी हस्ताक्षर कर 30 लाख रुपए की राशि भरकर बैंक में लगा दिया। पीड़ित महावीर मुंधड़ा ने नोखा थाने में शनिवार रात को धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। महावीर ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक की चैकबुक गाड़ी में रखी हुई थी। कुछ समय पहले जम्भेश्वर चौक निवासी हंसराज बिश्नोई मेरी गाड़ी मांगकर ले गया था। इस दौरान चैकबुक और जरूरी कागज गाड़ी की डिग्गी में ही रखे हुए थे। आरोपी गाड़ी तो वापस दे गया, लेकिन चैकबुक में से एक चैक गायब था। हंसराज से पूछने पर कहा कि एक चैक सामान उतारते समय निकल गया है, मैं वापस लाकर दे दूंगा
पीड़ित ने बताया कि काफी समय तक टालमटोल करने के बाद 30,00,000 रुपए की राशि भरकर फर्जी हस्ताक्षकर कर चैक को बैंक में लगाया दिया। 3 फरवरी को मैसेज आने पर बैंक में जाकर पता किया। जहां पूरा मामला सामने आया।
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद ने बताया कि आरोपी पैसे नहीं देने पर फर्जी मुकदमें फंसाने की धमकी दे रहा है। फिलहाल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।