बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में एक बीस वर्षीय युवती फांसी के फंदे पर झूल गई। जिसके बाद घर में कोहराम सा मच गया। जिसकी सूचना मिलने के बाद सदर थाना के एएसआई नरेन्द्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतराकर पीबीएम की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। बताया जा रहा है कि कुचीलपुरा क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय आयशा पुत्री अख्तर अली ने शाम को अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। जिसकी इतला मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और असहाय सेवा संस्थान के सदस्यों को बुलाकर शव को एम्बूलेंस में डाल मोर्चरी भिजवाया। एएसआई के अनुसार शव के पास से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।