2 पिस्टल, एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस सहित तीन गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर में नयाशहर व सदर पुलिस ने अवैध हथियार पर कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सुभाषपुरा लाल क्वाटर के पीछे भुट्टों का मौहल्ला निवासी सोहेल खान (23) पुत्र अजीज खान व भुट्टों का बास निवासी सैयद अनवर उर्फ सोहिल अनवर उर्फ गली (23) पुत्र मनफूल मिस्त्री है। पुलिस के अनुसार गस्त के दौरान आरोपी सोहेल खान के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व आरोपी सैयद अनवर उर्फ सोहिल अनवर उर्फ गनी के कब्जे से एक अवैधी देशी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस जब्त किया। इसी तरह नयाशहर पुलिस ने अवैध हथियार एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि राजियासर चूरु हाल बजरंग धोरा जेपी कॉलोनी निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र समुंद्र सिंह बड़ी कब्रिस्तान के पास चुंगी रोड के आसपास अवैध हथियार लिये घूम रहा है तथा कोई भी वारदात को अंजाम दे सकता है। जिस पर जिला विशेष टीम व हैड कांस्टेबल देवाराम मय टीम मौके पर पहुंचे और सुरेन्द्र सिंह को दबोचा। जिसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज जांच शुरू की।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*