बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में गुरुवार अलसुबह एक व्यक्ति का शव मिला। जिसको पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। थानाधिकारी महेन्द्रदत्त ने बताया कि मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल के आसपास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा था। जिसको एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रथमदृष्या हार्ट अटैक से मौत होना मान रही है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।