संभागीय आयुक्त के निर्देश पर एक सौ नब्बे दुकानें तोड़ने का सिलसिला रविवार को भी रहेगा जारी

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई लगातार जारी है। बीकानेर की तरफ बने सर्किल से जयपुर की तरफ करीब एक सौ नब्बे दुकानें तोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन खुद अतिक्रमण तोड़ने के अभियान पर नजर रखे हुए हैं।


पवन के निर्देशानुसार श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शनिवार को भी जारी रहा। पीडब्ल्यूडी के एनएच विंग द्वारा स्थानीय प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान सहित तहसीलदार राजवीर कड़वासरा सहित अन्य आदि मौजूद रहे। संभागीय आयुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा श्रीडूंगरगढ़ से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि पर 190 अतिक्रमण चिन्हित करते हुए इन्हें हटाने के लिए 7 दिन पूर्व नोटिस दिए गए। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुक्रवार को चालू हुई। दो दिनों में 45 अतिक्रमण हटाए गए। वहीं 46 अतिक्रमण लोगों द्वारा हटा लिए गए। संभागीय आयुक्त ने बताया कि यह अभियान रविवार को भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

कार्रवाई पर उठ रहे हैं सवाल

इस कार्रवाई पर अब सवाल उठ रहे हैं कि इतने समय तक प्रशासन ने कार्रवाई क्यों नहीं की? अब जब सालों से दुकानदार यहां काम कर रहे हैं और निर्माण कर लिए हैं, तब तोड़ने की कार्रवाई हो रही है। वैसे भी ये दुकानें हाइवे से काफी दूरी पर है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*