बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में करोड़ों रुपए का गड़बड़झाला सामने आया है। दरअसल, कोरोनाकाल में दानदाताओं की ओर से दिए गए कीमती सामान को खुर्द-बुर्द करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। करोड़ों रुपए के सामान गायब होने का खुलासा पीबीएम अस्पताल की ऑडिट में हुआ है। घोटाले का पता चलने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने अपने स्तर पर जांच शुरू की है। साथ ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर एसीबी मुख्यालय को भेजी है।
सात साल बाद की गई ऑडिट
पीबीएम अस्पताल में वर्ष 2022 में सात साल बाद ऑडिट हुई है। ऑडिट में साल-दर-साल एक के बाद एक अनियमितताएं पाई गईं। ऑडिट रिपोर्ट पीबीएम प्रशासन तक पहुंचने से पहले एसीबी के हाथ लग गई। इसका पता चलने पर पीबीएम प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं।
कइयों पर गाज गिरने की आशंका
सूत्रों की मानें तो पीबीएम में सामान खरीद में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं। इन गड़बड़ियों की सरकार की ओर से जांच कराई जा रही है। जांच के बाद पीबीएम अस्पताल के कई कर्मचारियों पर गाज गिरने की आशंका है। कैंसर के उपचार में काम आने वाले हजारों रुपए की कीमत के इंजेक्शन की खरीद और जबरन खपाने का मामला भी पहले जांच के दायरे में रहा है।