बीकानेर। जेल वैल पर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने का मुख्य आरोपी कोटगेट पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण मय टीम ने आज सुबह आरोपी को उसके ठिकाने से पकड़ लिया। आरोपी नाबालिग है, उसे निरुद्ध किया गया है।
चारण के अनुसार कपिल राजपुरोहित व आरोपी के परिवार में पुरानी रंजिश है। 1994 में कपिल राजपुरोहित ने आरोपी के पिता पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए थे। उसी के बाद रंजिश गहरी होती गई। नाबालिग आरोपी ने उसी का बदला लेने के लिए दो दिन पूर्व रात्रि के समय 44 वर्षीय कपिल पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए। हालांकि कपिल की जान बच गई। वह गंभीर घायल हुआ। पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी। वहीं वारदात में शामिल रहे एक अन्य आरोपी की तलाश अभी जारी है।