गंगाशहर में शादी से पहले दुल्हन के जेवरात नगदी चोरी, पुलिस ने किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, तीन नाबालिग निरुद्ध

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शादी के घर में बड़ा हाथ मारने‌ वाले एक युवक सहित तीन नाबालिग पुलिस की पकड़ में आ गए हैं। गंगाशहर पुलिस ने तीन नाबालिगों को निरुद्ध कर लिया है। वहीं भाटों का बास, नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय रामदयाल पुत्र सांवरमल विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। 

थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि सुजानदेसर निवासी उमाशंकर पुत्र प्रेमरतन हर्ष के पुत्र मोहित का विवाह था। विवाह से एक दिन पूर्व 23 जनवरी को घर का फंक्शन था। सभी घर के ताला लगाकर कार्यक्रम स्थल पर गए थे। बीच में एक दो बार घर भी आए। अलसुबह तीन बजे जब वापिस लौटे तो ताले टूटे मिले। घर के अंदर से करीब 5-6 लाख रूपए के सोने चांदी के आभूषण, 35 हजार रूपए व तीन गाड़ियों की आरसी गायब थी।

नवनीत सिंह ने बताया कि एसपी योगेश यादव व एएसपी सिटी अमित कुमार के निर्देशन व सीओ सदर शालिनी बजाज के सुपरविजन में जांच शुरू की गई। दो दिन में ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया गया। चोरी हुए आभूषण व नकदी की बरामदगी भी कर ली गई है। 

कुछ अन्य चोरियां भी खुली है। पुलिस जल्द ही उनका खुलासा करेगी। उल्लेखनीय है कि चोरी का पर्दाफाश करने वाली नवनीत सिंह के नेतृत्व वाली एएसआई रणजीत सिंह मय टीम में हैड कांस्टेबल हेतराम, कांस्टेबल चंद्र भान, कांस्टेबल अशोक, कांस्टेबल मुखराम, कांस्टेबल सुरेंद्र व कांस्टेबल भूराराम शामिल थे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*